परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली भवानी चौक पर बुधवार को पेंशनधारियों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पड़ौली, लकड़ी, बसौली, खवासपुर के सैदपुर वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन धारियों का पेंशन पर प्रखंड एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई बार इसकी शिकायत बीडीओ एवं कर्मियों से करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पेंशनधारियों का कहना था कि जब तक उनकी समस्याएं दूर नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह पप्पू सिंह, मुखिया वीरेंद्र साह, मुखिया अली हैदर, मुखिया योगेंद्र यादव, उप सरपंच शिवनाथ सिंह, वार्ड सदस्य जितेंद्र पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमराजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने पेंशनधारियों का समझा-बुझाकर शांत कराया तब आवागमन बहाल हो सका। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रभु चौधुर, रामप्रवेश उपाध्याय, अमित, जग नारायण महतो, मैनेजर महतो, हरेंद्र चौधुर, कलावती देवी, संगीता देवी, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, राहुल कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
पेंशन अवरुद्ध होने पर पेंशनधारियों का प्रदर्शन
विज्ञापन