झूठे मुकदमे में युवक को फंसाने को लेकर एसडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान : ग्रामीणों ने बुधवार को महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने युवक को मामला आर्म्स एक्ट के तहत गलत मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गलत तरीके से युवक के पास से आर्म्स दिखा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी मुन्ना चौधरी के छोटे भाई मंटू कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व में हमलोग शराब का कारोबार करते थे जो फिलहाल में शराबबंदी के बाद इसे स्थगित कर दिया है थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा प्रत्येक दिन हमारे घर जाकर छापेमारी करते थे और घर में रखे कितने सामान उठाकर ले जाते थे। साथ ही हर बार थानाध्यक्ष घर के अन्य सदस्यों पर दबाव डालते थे। बुधवार की सुबह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटा। महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा। इस दौरान ग्रामीणों ने निर्दोष मुन्ना चौधरी को न्याय दिलाने और थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ हरीश शर्मा को आवेदन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में आजाद अंसारी, विक्की कुमार, दिलदार खान, औहाब खान, अब्दुल बारी, समेत काफी संख्या मं लोग मौजूद थे। एसडीपीओ हरीश शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके आवेदन पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali