परवेज अख्तर /सिवान :
सरकार की तरफ से नए कोरोना गाइडलाइन अंतर्गत वैकल्पिक व्यवस्था कर अलग-अलग दिन दुकानों को खोले जाने का निर्देश जारी किया गया था।जिसके बाद गुरुवार को लंबी बंदी के उपरांत वस्त्र व्यवसाई गाइडलाइन का पालन करते हुए रोजी-रोटी पर पहुंचे।पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के तरवारा बाजार की बात करें तो नियमानुसार दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों के किवाड़ खोलें, लेकिन ग्राहकों की बात करें तो आज का दिन इक्के दुक्के ग्राहकों के बीच गुजरा, तरवारा बाजार में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहकों का आगमन देखा गया। परंतु इनके द्वारा खरीदारी की बात करें तो अधिकांश वैवाहिक कार्यक्रम से संदर्भित जरूरी खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे थे।
आमतौर पर रोजाना बाजार पहुंचने वाले और बाजारों में होने वाली भीड़ की बात करें तो माहौल इसके विपरीत रहा, दोबारा काफी दिनों बाद धंधे पर वापसी को लेकर दुकानदारों में उत्साह देखा जा रहा था।कुछ ने बातचीत के दरमियान बताया कि रोजी-रोटी पर ग्रहण लगा हुआ था।लेकिन सरकार के नए फैसले ने राहत पहुंचाई है। बिक्री के संबंध में उन्होंने कहा कि धंधा अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही चलने की उम्मीद है।
बाजार की स्थिति सही नहीं है लेकिन उम्मीद है कि धीरे धीरे वैकल्पिक व्यवस्था अंतर्गत अनुमति प्राप्त दुकानों के खुलने की खबर लोगों को हो जाएगी और पुनः व्यवसाय पटरी पर लौटेगा।वहीं नए गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर प्रशासन की बात करें तो जी.बी. नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में लगी हुई थी ताकि गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाए,और नए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।