परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा – भदाये गांव के लोगो के बीच ईद की नमाज़ को लेकर जमकर पथराव शुरू हो गयी। जिससे गॉंव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। दोनों पक्षों में करीब एक घंटे तक पथराव हुई। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक भलुवाड़ा साई टोला अवस्थित ईदगाह को ग्रामीणों में क्रमशः पप्पू साई, टेगर साई, शमशाद साई, गुड्डू साई, रुस्तम साई, समेत अन्य ग्रामीण ईदगाह की सफाई कर सजा रहे थे की तभी भदाये गांव के कुछ असमाजिक तत्त्व दबदबा बनाने के उद्देश्य से आ धमके और पथराव शुरू कर दिए उधर हो रहे पथराव के जवाब में भलुवाड़ा गांव के ग्रामीणों ने भी पथराव शुरू कर दिया। जिससे दोनों पक्षों में करीब एक घंटे तक पथराव हुई। बतादे की घटना में शामिल दोनों पक्ष अल्पसंख्यक बिरादरी के है। घायल टेगर साई ने बताया की भदाये गांव के चंद लोग उक्त ईदगाह में ईद तथा ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा करने आते है तथा अधिकांश लोग नहीं आते है इसी को लेकर एक षड्यंत्र व सजिश के तहत भदाये गांव के लोगो ने पथराव दबदबा बनाने के उद्देश्य से शुरू की है। ताकि जो भदाये गांव के चंद लोग उक्त ईदगाह में दोनों पर्व की नमाज़ अदा करने आते है भय व दहशत के डर से नहीं आये। उधर घटना की सूचना जैसे ही जी. बी. नगर थानाध्यक्ष को ललन कुमार को मिली तो उन्होंने दलबल के साथ सीईओ बड़हरिया वकील प्रसाद सिंह, बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया तथा घटना की जानकारी पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा को दी। उधर मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी नवीन चंद्र झा समेत कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक एसपी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी गांव में कैम्प कर रहे थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में पथराव, मौके पर पहुंचे एसपी व अन्य पदाधिकारी
विज्ञापन