पेट्रोल महंगा हो गया है, 3-4 चक्कर लगाने से अच्छा है एक साथ निकलना, 1 बाइक पर 7 लोगों की सवारी….

0

पटना: बिहार से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बिना हेलमेट के एक शख्स 4 बच्चों और 2 महिलाओं को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस की नजर इस युवक पर पड़ी तो वो दंग रह गए। पुलिस वालों के रोकने पर उसने कहा कि कुछ जरूरी काम था। इसलिए एक साथ घर से निकलना पड़ा। हालांकि पुलिस ने युवक को समझाकर छोड़ दिया। लेकिन जाते-जाते युवक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या करें साहब पेट्रोल इतना महंगा हो गया है। 3-4 चक्कर लगाने से अच्छा तो एक साथ ही जाना है। मामला शिवहर जिले का है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक पर बैठे चारों बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। पुलिस वालों ने युवक से दोबारा ऐसा ना करने की अपील की। इसके बाद उसने माफी भी मांगी। आसपास उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक को नवाब हाई स्कूल के पास रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पहले तो इन लोगों को देखकर हंसने लगे। फिर हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि वो स्कॉर्पियो या बोलेरो में जितनी सवारी बैठती है उनको बाइक पर लेकर न चलें, कभी भी हादसा हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और चुटकी ले रहे हैं। कोई कह रहा है ठीक ही किया। कोई इसे यूनिक आइडिया बता रहा है। तो कुछ लोग वीडियो शेयर कर के मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।