परवेज अख्तर/सिवान :- जंक्शन पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफॉर्म तक शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना रहता है। मुख्य द्वार में टिकट जांच के दौरान यात्री एक-दूसरे से करीब होकर लाइन में खड़े होते हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी होते ही यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए टूट पड़ते है। कोई स्लीपर में सवार होने को लेकर परेशान रहता है तो कुछ एसी कोच में चढ़ने की जदोजहद करते हैं। प्लेटफॉर्म व ट्रेन में बीमारी फैलने की चिता नहीं दिखती है। जानकारी अनुसार जंक्शन होकर आठ ट्रेन गुजर रही है।
लेकिन लोग ट्रेन के सफर में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे। खासकर सिवान से नई दिल्ली जा रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटती जा रही है। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है कि रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए और शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। रेलवे ने अधिकारियों के अलावा आरपीएफ व जीआरपी को निर्देशित किया था। लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ये सब कागज तक सिमट कर रह गया।