परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वैसे लाभुक जो अबतक जीवन प्रमाणीकृत पेंशनधारियों के लिए भौतिक सत्यापन नहीं कराए हैं उनके लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याण विभाग द्वारा अंतिम मौका दिया गया है। ऐसे लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन के विशेष अभियान चल रहा है जो 15 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 1513 लाभुकों का भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणीकरण के लिए पेंशनधारियों के लिए अंतिम मौका होगा। इसके बाद जिनका प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन नहीं होगा वैसे लाभुकों का डाटाबेस हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा। इस विशेष अभियान में पेंशनधारियों को निःशुल्क प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पंचायत सचिव, विकास मित्रों इस कार्य में लगे हुए हैं। पेंशनधारकों का आइडी संख्या, पेंशन धारकों का नाम, पेंशन योजना का नाम, पंचायत एवं वार्ड, स्वीकृति की तिथि, बैंक खाते संख्या, पेंशन धारकों का आधार कार्ड संख्या, आधार कार्ड में जन्म तिथि, पेंशन धारकों का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करेंगे। तभी इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सकता है। जिनका प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन होगा शीघ्र ई लाभार्थी पोर्टल पर इंट्री कराने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को शत- प्रतिशत सफल बनाने की अपील की है।