परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग के तितरा बंगरा मंदिर समीप बुधवार को एक पिकअप को ओवरटेक कर रहे दूसरे पिकअप के चालक ने एक सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी रंजन श्रीवास्तव के रूप में हुई। जबकि घायल रंजन का चचेरा भाई अभिषेक कुमार बताया जाता है।
इधर दुर्घटना के बाद एक पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा आवागमन शुरू कराया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजन श्रीवास्तव अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक से सिवान से मैरवा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बंगरा मंदिर के निकट सामने से आ रही पिकअप से बाइक सवार ने साइड लेने की कोशिश की तभी विपरीत दिशा में आ रही दूसरी पिकअप के चालक ने ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे बाइक में टक्कर मार दी और तेज गति में गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं बाइक चालक को बचाने के क्रम में एक अन्य पिकअप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।