मैरवा में पिकअप- ऑटो की टक्कर में दस महिलाएं घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग के बवना गांव समीप रविवार की सुबह पिकअप और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो में सवार चालक समेत दस लोग घायल हो गए। घायलों में आठ महिलाएं शामिल थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कुछ दूर हवा में उछल कर सड़क किनारे जा गिरी। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के गोपाल चौक गांव के एक परिवार में श्राद्ध कर्म के बाद उस परिवार की महिलाएं सरयू नदी में स्नान करने के लिए ऑटो से दरौली जा रही थीं। इसी दौरान मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग के बवना गांव के निकट डोबही टोला की तरफ से तेज गति से एक पिकअप आई और मुख्य सड़क पर पहुंचते ही ऑटो से टकरा गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऑटो पर सवार ऑटो चालक राजकुमार समेत गांव के ही सुभावती देवी, सुशीला देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, मरछिया देवी, भानुमति देवी, धर्मावती देवी और रंजन कुमार घायल हो गए। इनमें कई को गंभीर चोटें भी आई। घटना के बाद भय से ऑटो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक भी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए। मुड़ियारी मुखिया अजय चौहान, जिला पार्षद उपेंद्र साह घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर राजद के श्रीकांत यादव, माले के मुकेश कुशवाहा, बड़ू सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना कानू, भाजपा के मनोज जायसवाल समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। वहीं घटना के बाद अस्पताल में स्वजनों की भीड़ उमड़ पड़ी।