परवेज अख्तर/सिवान : सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुक्रवार को जलस्तर में बढोतरी के कारण ध्वस्त हो गया,इस कारण पीपा पुल के सहारे बिहार व यूपी के बीच आवागमन बाधित हो गई। पीपा पुल के ध्वस्त हो जाने की सूचना मिलते ही यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पीपा पुल कर्मी चार चक्का गाड़ियों का आवागमन रोक कर मरम्मत का कार्य मे जुट गए। जिस तरह से सरयू नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है उससे लगता है कि पीपा पुल से अब आवागमन नहीं हो पाएगा। बताते चलें कि सरयू नदी में विगत 15 दिनों से जल स्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को आई तेज आंधी व पानी से सरयू नदी में एक बारगी जल स्तर मे काफी वृद्धि हो गई और तेज बहाव होने लगा, इससे दोनों तरफ के किनारे कटाव से संपर्क छूट गया और आवागमन बाधित हो गया। पुल के मरम्मती का कार्य खबर प्रेषण तक जारी था। जिले के दक्षिणाखंड मे प्रवाहित हो रही सरयू नदी पर बने पीपा पुल बिहार सिवान जिला के दरौली एवं यूपी के बलिया जनपद के खरीद गांव को जोड़ती है। यह पीपा नदी के जल स्तर. कम हो जाने पर उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रति वर्ष दिसंबर माह मे बनाया जाता है और मई माह में पीपा पुल हटा दिया जाता है।
पीपा पुल ध्वस्त, बिहार व यूपी के बीच
विज्ञापन