23वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

0
daud

परवेज अख़्तर/सीवान:- जिले के स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 23वीं ज़िला प्रतियोगिता का समापन सफलता पूर्वक सम्पन हुआ । स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी जिसमें बालक वर्ग के 100 मीटर में अरजीत कुमार, विक्की चौरसिया, पवन कुमार, लव कुमार, सोनू कुमार बैठा, 200 मीटर में बबलू कुमार, नज़रे आलम, सोनू कुमार बैठा, मनीष कुमार यादव, ताजुद्दीन आलम, 600 मीटर में शुभम कुमार, मुकेश कुमार, 800 मीटर में सूरज कुमार एवं अन्य इवेंट में क्रमशः रंजन कुमार, अंकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार तथा बालिका वर्ग में क्रमशः 100 मीटर 200 मीटर 600 मीटर 1500 मीटर में अंजली कुमारी , शिवांगी कुमारी, पूजा राय, प्रीती कुमारी, नेहा कुमारी शबाना खातून, अंशु सिंह, करिश्मा कुमारी, आरती कुमारी अनुप्रिया कुमारी ने सफलता प्राप्त किया । प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप से सफ़ल बनाने के लिए सभी ऑफिसियल राज्य संघ से बुलाये गए थे । सचिव लियाक़त अली ने बताया कि सभी अंडर 14 वर्ष के खिलाड़ी जिन्होंने में गोल्ड के साथ मेरिट भी निकाला है उनमें से प्रतिभा चयन के आधार पर आगामी 21 से 23 नवम्बर को तिरुपति में आयोजित होने वाले नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर मीट के लिए किया जायेगा । प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए विनय कुमार को तथा रनर चैंपियन के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी की पूजा कुमारी को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया । उक्त मौके पर ज़िला संघ के अध्यक्ष महफूज़ इकराम, प्रतियोगिता के संयोजक अधिकारी डॉ अमीर उल हक़, राज्य एथलेटिक्स के सीनियर ऑफिसियल जगमोहन जी, हारुन अली, नीरज कुमार, सेराज अहमद, संतोष कुमार, मो.गुफरान, ज़िला संघ के कार्यकारी सचिव ग़ुलाम ग़ौस, सदस्य अभिषेक कुमार, कोच विनय कुमार, महिला कोच पूजा कुमारी एवं कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहायक वोलेंटियर मुकेश कुमार सिंह , इन्दल कुमार, अभिमन्यु कुमार, रंजन कुमार तथा नेशनल युथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कौंसिल के राज्य सदस्य साबीर ईमाम, ज़िला संघ के सक्रिय सदस्य श्री नेमत खान गांधी, सिद्धि कुमार, साहिल मक़सूद, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रवि श्रीवास्तव आकाश अग्रवाल तथा अन्य खेल संघों के सचिव एवं अधिकारी आदि मौजूद थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali