उत्तर भारतीयों की मान सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- सांसद बृजभूषण

0

उत्तर भारतीयों का सम्मान भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहचान- कविता

परवेज अख्तर/सिवान: टाउन हॉल में शनिवार को उत्तर भारतीय सम्मान प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि यूपी कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे. सर्वप्रथम देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ. सांसद कविता सिंह ने तलवार व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा बद्रीनाथ ने किया, जबकि मंच संचालन प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि कैसरगंज के भाजपा सांसद सह भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि देशरत्न की धरती पर आकर गौरान्वित हूं. इस धरती से मेरा पारिवारिक लगाव है. कहा कि उत्तर भारतीयों के मानसम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हमारे भाइयों व बहनों को अपमानित करने का काम किया है. जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तबतक अयोध्या में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं स्थानीय सांसद कविता सिंह ने कहा कि उत्तरभारतीयों का सम्मान भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. जिसको अक्षुण रखना हमारे जीवन की प्राथमिकता है. राष्टीय हिन्दू युवा वाहनी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बड़े भाई बृजभूषण के संघर्ष व प्रतिज्ञा को पूर्ण करने लिए संघर्ष जारी रहेगा. जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिज्ञा व संघर्ष को आगे बढ़ाने में सारणवासी तन मन व धन से सर्मित रहेंगें. मौके मंटू शाही, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, जटाशंकर सिंह, बंटी सिंह, अमरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार बंटी, चंदन सिंह, विपिन सिंह, अजय पासवान, सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद, धर्मेंद्र साह, कुंदन सिंह, अनुरंजन मिश्र, सत्यम सिंह सोनू, राजू रंजन गिरी, नीतीश कुमार सिंह, प्रमुख विनय सिंह, उप प्रमुख अनिल सिंह, विनोद श्रीवास्तव, अक्षय लाल साह, मनन सिंह, अभिषेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, अविनाश सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.