छपरा: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव में शादी का झांसा देकर बिधवा भाभी का महीनों शारीरिक शोषण करने के बाद शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पीड़िता पूजा चौबे ने रसूलपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।सीवान जिलान्तर्गत एमएच नगर थाना क्षेत्र के टरवाँ परसा गांव निवासी प्रभात कुमार मिश्रा ने सन् 2013 में अपनी पुत्री पूजा चौबे की शादी रसूलपुर थानान्तर्गत टेसुआर गांव निवासी बीरेन्द्र चौबे के पुत्र राजेश चौबे से हिन्दू रिति रिवाज से दान दहेज देकर किया था।शादी के बाद सब ठीक था और पूजा ने पुत्र आवेश को जन्म दिया जो फिलवक्त सात वर्ष का है।
राजेश चौबे दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत था।कैंसर से पीड़ित होने से 25 दिसंबर 2021को पूजा के पति का देहांत हो गया।पति के मरते ही सास ससुर ने देवर चंदन चौबे से शादी कर लेने की सहमति जतायी जिसका पूजा ने बिरोध किया,जिसका नतीजा हुआ कि परिजनों के दबाव पर देवर चंदन ने पूजा से जबरदस्ती कर उसके अस्मत लूट लिए तब से यह सिलसिला जारी रहा लेकिन पूजा सिंदूरदान की रश्म पर अडिग थी जो परिजनों को कतई मंजूर नहीं था, परिजन पूजा की पिता से दो लाख रूपये दहेज स्वरूप मांग कर रहे थे पर मालीय हालत ठीक नहीं होने से पूजा के पिता ने असमर्थता जतायी।
और अंत में वही हुआ जो नहीं होना चाहिए, एक दिन परिजन पूजा के घर में जबरन घुसकर लाखों रूपये के जेवरात समेत चार हजार रूपये नकद छीन लिए पूजा गिड़गिड़ाती रही पर किसी ने एक न सुनी और मामला पुलिस तक ले जाने पर जान से मार देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया तब से पूजा दर दर की ठोकरें खाने को मजबुर है।
इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बीरेन्द्र चौबे,ज्ञान्ती चौबे,चंदन चौबे,रोहित चौबे,व निधी कुमारी पर शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है ,जांच-पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।