व्यवसायियों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की डीएम ने दिलाई शपथ

0
DM polithin ban

परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सभागर में डीएम रंजिता ने शहर के व्यवसायियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें उन्होंने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले प्राकृतिक नुकसान के बारे में बताया। बैठक के दौरान डीएम ने व्यवसायियों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही प्लास्टिक बैन का प्रचार-प्रसार करने की अपील की। इधर नगर परिषद के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने होटल मालिकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने प्लास्टिक बैन के बारे में पूरी जानकारी देते हुए 23 दिसंबर से प्लास्टिक बैन होने के बाद प्रयोग करने वालों पर होने वाली कार्रवाई व जुर्माना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उप सभापति बब्लू साह ने शपथ दिलाई। कहा कि पॉलीथिन बैन को सफल बनाने के लिए आपका सहयोग जरूरी है। इस अभियान में सहयोग करें। साथ ही लोगों को भी जागरूक करें। ताकि अपना शहर स्वच्छ व प्लास्टिक का प्रयोग से वंचित रहे। मौके पर सभी व्यवसायी अधिकारी व होटल मालिक शामिल थे। बता दें कि पिछले दो दिनों से नगर परिषद में अलग अलग व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को शपथ दिलाकर प्लास्टिक बैन के लिए जागरूक किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali