परवेज अख्तर/सिवान : पिछले 70 सालों में कभी भी किसी नेता ने देश के समावेशी विकास की बात को नहीं सोचा, लेकिन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल में देश की मूलभूत सुविधाओं को समझाने के साथ-साथ धरातल पर उतार समावेशी विकास का किया है। बिजली, सड़क, कृषि सहित विभिन्न योजनाएं अब शहर से लेकर गांव तक देखने को मिल रही है। यह बातें बिहार सरकार के पथ एवं निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने रविवार को अमलोरी स्थित बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में कही। सम्मेलन का उद्धाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि दूसरे देश में जहां भी पीएम जा रहे हैं, भारत माता की जय-जयकार हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कितने लोगों को लाभ मिला इसका लेखा-जोखा सम्मेलन में पेश किया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर अन्य किसी पार्टियों में कोई सिद्धांत नहीं है। बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता पीएम एवं सीएम बनने का सपना देख सकता है, लेकिन अन्य पार्टियों में व्यक्तिगत, पारिवारिक स्वार्थ भरा है। उन्होंने कहा कि काम का आधार किसी देश के लिए विकास का आधार नहीं है। फिलॉस्पी, राजनीतिक सोंच भी मायने रखता है। कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के सवाल पर कहा कि ये पहले ही लगाना चाहिए था। इतना विलंब कांग्रेस क्यों कर दी। प्रियंका गांधी बहुत बोझ लेकर आई है। ये लोक सभा चुनाव में पता चलेगा। मौके पर पूर्व एमएलसी चंद्रमा सिंह, मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कुमार, प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्राचार्य एसएस पांडेय, अनिल राय, प्रो. उदयशंकर पांडेय, मुकेश कुमार बंटी, चंद्रविजय यादव, अशोक सिंह, नगर परिषद उपसभापति बबलू साह, जीसू सिंह, रमाकांत पाठक, बबलू सिंह सहित कई काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पीएम मोदी कर रहे हैं देश का समावेशी विकास: मंत्री
विज्ञापन