पीएनबी के सीएसपी राजपुर पसिवड़ में लाखों का गबन

0

परवेज अख्तर, ​सिवान:- दरौंदा प्रखंड के राजपुर पसिवड़ बाजार स्थित पीएनबी के सीएसपी पर उपभोक्ताओं ने लगभग एक लाख साठ हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। उपभोक्ताओं ने पीएनबी दरौंदा के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर जांचकर सीएसपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड के पिनरथु खुर्द पंचायत के राजापुर निवासी जमाल अंसारी की पत्नी नसीम खातून ने पीएनबी दरौंदा के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर कहा है कि पीएनबी के सीएसपी राजपुर पसिवड़ में उसका बचत खाता है। संचालक ने उसके खाते से एक लाख साठ हजार रुपये की निकासी गलत तरीके से कर ली है। बचत खाते से रुपये की निकासी के लिए सीएसपी जाने पर सादे विड्रॉल फॉर्म पर अंगूठे के निशान ले लेते थे। कुछ समय बाद कहते कि लिंक फेल हो गया, दूसरे दिन आइयेगा। उसने बताया कि खाते की जानकारी के लिए दरौंदा पीएनबी गई तो पता चला कि उसके खाते से एक लाख साठ हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। एक दूसरे खाताधारी पसिवड़ निवासी शम्सुद्दीन अंसारी ने कहा कि पीएनबी के सीएसपी पसिवड़ से रुपये निकलने के लिए 25 जनवरी 18 से लगातार चक्कर लगा रहा था। जब रुपये की निकासी नहीं हुई तब पीएनबी दरौंदा मे रुपये को ट्रांसफर किया। जब रुपया नहीं गया, तब बैंक गया। वहां पता चला कि खाते में बैलेंस ही नही हैं। इसमें रखे रुपये कैसे निकाले गए इसकी जांच करते हुए कार्रवाई के लिए पीएनबी दरौंदा को आवेदन दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या कहते है अधिकारी

पीएनबी के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि सीएसपी राजपुर पसिवड़ के संचालक के खिलाफ शिकायत मिली है। सीएसपी द्वारा किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन पर 15 दिन पूर्व ही रोक लगा दी गई है। शिकायत से संबंधित आंकड़ा सर्किल ऑफिस को भेजा जाएगा। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी।