- दो की मौत जबकि कई लोग हुए आंख से अंधे
- गांव में मचा हुआ है चीख-पुकार
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर रविवार की देर संध्या से देर रात्रि तक जहरीली शराब के सेवन से एक व्यक्ति की मौत तथा लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ जाने की चर्चा जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।चर्चा के मुताबिक जिन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है।उन लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है।
इस घटना को लेकर पूरे गांव में चीख-पुकार मचा हुआ है।जिस जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हुई है।उसका शव सिवान के सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है और प्रशासनिक महकमें के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश तथा चिकित्सकों की एक टीम गठित कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हालांकि जहरीली शराब से हुई मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा।लेकिन परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।इस संदर्भ में पुलिस जगत या प्रशासनिक जगत के आला पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।लेकिन यह घटना संपूर्ण जिले में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है।
यहां बताते चले कि एक पखवारे पूर्व जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत सारण में हो गई थी।सारण की घटना सबको झकझोर कर रख दिया था।अभी यह मामला चर्चाओं से थमा ही नहीं कि इसी बीच रविवार की देर संध्या लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र से खबर निकल कर सामने आने लगी की जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है।एक मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार कर दिए हैं।
जबकि दूसरा मृतक के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। रविवार की देर रात्रि तक सिवान के सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।पुलिस जगत के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा प्रशासनिक पदाधिकारी सदर अस्पताल में कैंप किए हुए थे।