गोपालगंज के कटेया में 51 लोगों का ब्लड सैंपल भेजा गया जांच के लिए

0
blood sample

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- विदित हो कि पूरा समाज चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना महामारी से त्रस्त है। जिसके कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। इसी बीच देश के अन्य राज्यों से प्रवासी अपने अपने घर आ रहे हैं। जो प्रवासी प्रखंड क्षेत्र के आ रहे हैं,उनको कन्या मध्य विद्यालय कटेया में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है ।शुक्रवार को देश के अन्य राज्यों से 30 व्यक्ति आए। जिनका जांच किया गया साथ ही जो रेड जोन क्षेत्र से आए है उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया। उनको क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। प्रखंड के अलावे पंचदेवरी एवं विजयपुर प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा गया है।वहीं सदर अस्पताल गोपलगंज से आए टीम में मुकुल कुमार, सुनील कुमार चौधरी, कुमार दीपक, दीपू प्रसाद एवं केयर इंडिया के डॉक्टर डीके मौर्य शामिल रहे। वही मौके पर रेफरल अस्पताल कटेया के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी भगवान लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मपाल ओझा एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali