परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली पुलिस ने छापेमारी कर बाइक के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी कारतूस साहनी, बंगरा निवासी सोनू यादव, निखती कला निवासी अशोक माली, रघुनाथपुर निवासी विमलेश यादव, ग्राम राजपुर निवासी सुनील यादव, राजपुर निवासी प्रमोद यादव हैं. पुलिस ने छापेमारी कर चार चोरी की बाइक बरामद किया है. मालूम हो कि तीन दिन पूर्व मेला परिसर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेला से दो बाइक चुराने की नियत से दो चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. पिछले तीन दिनों से पूछताछ के बाद इनके बताने के बाद चार साथियों को पुलिस ने चार बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोरों को पुलिस जेल भेजने में लगी थी.
विज्ञापन