कपड़े की दुकान की आड़ में कर रहा था शराब का धंधा
परवेज अख्तर/सिवान:- तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्तिथ एक गारमेंट्स की आड़ में अवैध शराब के धंधे में लिप्त एक कारोबारी को पुलिस ने शराब के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार कारोबारी तरवारा कुर्म टोला निवासी भुआली सिंह बताया जा रहा है. इस संबंध में जीवी नगर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की तलाश लंबे समय से तलास थी.जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि एक पखवारे पूर्व गिरफ्तार भुआली सिंह के पिता बिंदा सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार भुआली सिंह के विरुद्ध हुई पूर्व से उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है. दर्ज मामला में जमानत लेने के बाद पिता तथा पुत्र दोनों मिलकर अवैध शराब का धंधा करते आ रहे थे. किसी के द्वारा गुप्त सूचना मिली की भुआली सिंह नामक कारोबारी तरवारा बाजार में 180 एमएल के एक अदद शराब की बोतलें कहीं डिलीवरी करने लेकर जा रहा है. इसी सूचना पर एक पुलिस टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के क्रम में उसके पॉकेट से शराब की एक अदद बोतलें बरामद हुई. बाद में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले आई. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी कपड़ा बेचने की आड़ में लगातार कई महीनों से अवैध शराब का धंधा जोरों से करते आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद में थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक विमलेश कुमार के फर्द बयान पर नए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया गया.