[परवेज अख्तर की विशेष रिपोर्ट]
बिहार के हाजीपुर में गुलनाज नामक युवती को जलाकर मारने की घटना के तूल पकड़ लेने के बाद मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों परिजनों ने युवती के शव को रोड पर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस दुःखद घटना के 18 दिन बाद पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वैसे अभी दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही अन्य आरोपी को दबोच लेगी। इधर गुलनाज के परिवार का आरोप है कि वह उनके परिवार को धमका रहे हैं। बतादें कि 30 अक्टूबर की देर शाम को गुलनाज को गांव के ही 3 लोगों ने किरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया था।
घायल अवस्था में उसे हाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वहां उसने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया था।गंभीर होने के चलते गुलनाज को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। 14 – 15 नवंबर की रात गुलजार की मौत हो गई थी।15 नवंबर को पुलिस की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद चंद्रपुरा थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था।अब 17 नवंबर को कहीं जाकर मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।गुलनाज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें वह आपबीती बता रही थी।