परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार से घर लौटने के दौरान हयातपुर गांव स्थित मदरसा के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया ध्रुवलाल प्रसाद को गोली मार दिया था। इस संबंध में ध्रुपलाल ने पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद को आरोपित किया था। घटना के बाद से पूर्व मुखिया फरार चल रहे थे। मुखिया के गिरफ्तारी के लिए पीएसआई अजय सिंह व राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर सीवान चर्चित डॉ शंकर सिंह के निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस गोलीकांड मामले में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद से पूछताछ कर रही है। पूर्व मुखिया के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गयी।पूर्व मुखिया ध्रुपलाल प्रसाद ने आरोप लगाया था कि जगदीशपुर बाजार से सतवार पंचायत के पचपकड़िया अपने घर जा रहा था। इसी बीच हयातपुर गांव स्थित मदरसा के समीप पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने कनपटी पर गोली मार दी। घटना के बाद अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पूर्व मुखिया अपने पोते के लिए जगदीशपुर बाजार से जूता खरीदने गए थे।तभी दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मुझे दोनों साइड से घेर लिया। एक अपराधी ने मुझे गोली मार दी। जिसमें तीन अपराधियों को मैं पहचान लिया। वहीं अन्य की पहचान नहीं हो सकी। इस मामले में पूर्व मुखिया ने एफआईआर दर्ज कर कतालपुर गांव के सुरेंद्र प्रसाद, पचपकड़ीया गांव के पप्पू कुशवाहा, श्यामबाबू प्रसाद को आरोपित किया था।
गोलीकांड के आरोपी पूर्व मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन