अपराधियों के पास से हथियार व गांजा बरामद
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज के नीचे अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार व गांजा बरामद किया है.बताते चलें कि बुधवार की संध्या तकरीबन 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आंदर ढाला रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं .जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम व पु०अ०नि० अशोक कुमार द्विवेदी प०री०पु०अ०नि० संतोष राम दल बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी किया तो पुलिस को देख अपराधी भागने लगे.लेकिन जवानों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया और जांच के क्रम में उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली,व एक किलो 250 ग्राम गंजा बरामद किया गया है.नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी स्व० जावेद अख्तर का पुत्र प्रिंस अख्तर,अशफाक अहमद उर्फ साहेब का पुत्र मोहम्मद आसिर उर्फ विक्की और शुक्ला टोली निवासी स्व० जाकिर हुसैन का पुत्र राजा बाबू उर्फ राजा के रूप में की गई है.उन्होंने यह भी कहा की गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में आर्म्स एक्ट ,लूट छीनतई सहित कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास
बताते चलें कि दक्षिण टोला निवासी स्व०जावेद अख्तर का पुत्र प्रिंस अख्तर के ऊपर नगर थाना में 11 मामले दर्ज है.जिसमें 2012 में तीन मामला ,2013 में एक,2014 में एक, 2015 में एक,2016 में दो,2018 में मध्य निषेध अधिनियम की एक मामला,2020 में एक और 22 में एक मामला दर्ज की गई है और सभी मामला नगर थाना में ही दर्ज की गई है.सभी मामले छिनतई,लूट सहित उत्पाद अधिनियम के ही मामले हैं.वही मोहम्मद आसिफ उर्फ विक्की के ऊपर नगर थाने में दो मामला दर्ज की गई है जिसमें 2016 में एक और 2013 में एक मामला दर्ज किया गया था.जबकि शुक्ला टोली निवासी राजा बाबू उर्फ राजा पर नगर थाने में 2022 में एक मामला दर्ज किया गया है.