- दो अपराधी बाइक लेकर भागने में रहे सफल
- एक पिस्टल, एक कट्टा, चार मोबाइल व दो बाइक बरामद
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले की पुलिस ने शनिवार को अपराह्न में बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला स्थित ग्रामीण बैंक को लुटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दबोचने में पुलिस कामयाब रही. इस दौरान दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे है परंतु पुलिस दोनों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने गोरेयाकोठी के छितौली निवासी सीमांत सिंह, मझरिया निवासी गोलू सिंह व बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी शेखर गुप्ता को गिरफ्तार किया् इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, दो जिंदा गोली, दो चोरी की बाइक बरामद कर जप्त कर लिया. मालूम हो कि पुलिस को बीते कई दिनों से पांचों अपराधी द्वारा शहरकोला ग्रामीण बैंक के रेकी करने की सूचना मिली रही थी.
इस सूचना के बाद पुलिस सूचना के बाद अलर्ट हो गयी. महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने एक टीम का गठन कर रेकी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. उनके निर्देश पर टीम में शामिल गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अभिमन्यू कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, दरौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने लगे. इसी बीच सूचना मिली कि पांचों अपराधी एक साथ मुंहफोड़ा के समीप एकत्रित है. इसके बाद टीम में शामिल थानाध्यक्षों ने एक साथ छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार लिया. यहीं नहीं दो भागने वाले अपराधी व पल्सर बाइक की भी पुलिस ने पहचान कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायेगी.