बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का है मामला
गोपालगंज जिला के तुरकहा गोसाई टोला निवासी मृतका की मां ने दिया था आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में दहेज की मांग को लेकर एक बहू को जलाकर मार देने के आरोप में पुलिस ने थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से दो दहेजलोभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों महिलाएं खानपुर निवासी धूमन मियां के पुत्री नसीमा खातून व शाबीर अली की पत्नी अजमेरी ख़ातून बतायी जाती हैं. विदित हो कि इस मामले को लेकर गोपालगंज जिला के तुरकहा गोसाई टोला के स्व. बबन धोबी की पत्नी हसीना ख़ातून ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी पुत्री शकीना ख़ातून (19 वर्ष) की शादी नवम्बर, 2018 में बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी धूमन मियां के पुत्र कौसर अली से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुरालवालों द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.उन्होंने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि 19 सितंबर, 2019 को ससुरालवालों ने मेरी बेटी के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया. इसकी जानकारी के बाद जली हुई अवस्था मेंं स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं चिंताजनक स्थिति में हालत चिकित्सको ने शकीना खातून को सीवान सदर अस्पताल से 20 सितंबर को पीएमसीएच पटना भर्ती कराया गया था. 12 दिनों जीवन व मौत के बीच संघर्ष चलता रहा. आखिरकार दो अक्टूबर को जिंदगी हार गयी थी व शकीना ख़ातून की मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर गोपलगंज जिला के तुरकहा गोसाईंं टोला निवासी मृतका शाकीना की मां हसीना ख़ातून ने चार नवंबर, 2019 को बड़हरिया थाना में कांड संख्या 381/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. धूमन मियां की पुत्री नसीमा ख़ातून,जेठानी अजमेरी ख़ातून, ज्येष्ठ शाबीर अली को नामजद अभियुक्त बनाया था. इस कांड पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने गुरुवार की रात में महिला पुलिस बल के सहयोग से नसीमा खातून व अजमेरी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दो दहेजलोभियों की गिरफ्तारी की गयी व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जो घर छोड़कर फरार हैं.