घटना को ले एसएच 73 को आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे रखा जाम
एसडीपीओ महाराजगंज व सीवान एएसपी के समझाने पर खुला सड़क का जाम
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज-गोरेयाकोठी सीमावर्ती क्षेत्र अफ़राद मोड़ बाजार पर स्थानीय ओपी प्रभारी अरुण सिंह द्वारा चौमिंग चार्ट दुकान बंद करने के द्वारा पिटाई कर दी गयी . बताया जाता है कि गुड्डू चार्ट कॉर्नर बंद किया जा रहा था.
गुड्डू और उसके बड़े भाई रंजीत कुमार अपनी दुकान सात बजे संध्या में बंद कर रहे थे. दलबल के साथ अफ़राद ओपी प्रभारी अरुण सिंह आये और दुकानदार को गाली-गलौज देते हुए मारपीट कर दी. दुकानदारों द्वारा हल्ला मचाने पर आस-पड़ोस के सैकड़ों दुकानदार एकत्रित होकर दरोगा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोग एसएच 73 सीवान-शीतलपुर सड़क को जाम कर दरोगा अरुण सिंह को हटाने की मांग करने लगे
. सूचना पाकर सीवान के एएसपी जितेंद्र पांडे व महाराजगंज के एडीपीओ हरीश शर्मा दलबल के साथ अफ़राद घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा- बुझाकर सड़क का जाम हटवाया. वरीय अधिकारी द्वय ने उपस्थित जनता से साफ सब्दों में कहा जो दोषी होगा कार्रवाई तय है. किसी को कानून हांथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी . पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेसा तत्पर है. गलत पुलिसिंग करने वालों के कारनामों की जांच होगी. गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई तय है.