परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चोरी व लूट की घटना में शामिल दो अलग -अलग गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया से रुबरु एसपी नवीनचंद्र झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के मोतीछापर में हुई चोरी में सात लोगों का गैंग काम करता था। तारबाबू राजभर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नीरज कुमार राजभर फरार हो गया। 24 वर्षीय तारबाबू राजभर व फरार नीरज राजभर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, वहीं पकड़ा गया 21 वर्षीय मुन्ना राजभर, 26 वर्षीय विजय राजभर, 34 वर्षीय जाहिद अली, 36 वर्षीय आबिद मियां व 38 वर्षीय बोतल अली चोरी का सामान छिपाने का कार्य करते थे। इनके पास से साड़ी, धोती, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मीडिया से रुबरु एसपी ने इस दौरान बताया कि 18 जुलाई की रात नौतन प्रखंड प्रमुख के ससुर व राजेश पांडेय के पिता प्रभुनाथ पांडेय की बाइक छीन ली गई थी। इसमें कुख्यात विकास सिंह व विनय सिंह की संलिप्पता उजागर हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो से तीन लोग फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। विकास कुमार यादव के पास से कट्टा मिला है। मैरवा व नौतन में लूट व हत्या से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते अंजाम
मैरवा में चोरी की घटनाओं में शामिल गिरफ्तार किए गए चोर पहले चोरी वाले घर या दुकान की रेकी करते थे। उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। जो घर खाली मिलता उसका ताला तोड़कर या घर के पीछे के रास्ते से खिड़की या छत के रास्ते घर में घुसकर घटना को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि अभी इनका नया-नया गैंग है। सभी दुबले-पतले किस्म के हैं। इनका टारगेट रेकी करने के बाद किसी भी घर में चोरी करना होता है।
महादेवा क्षेत्र में नहीं रूकी चोरी तो कार्रवाई तय
सीवान शहर के महादेवा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को एसपी नवीनचंद्र झा ने गंभीरता से लिया है। पिछले कुछ दिनों में महादेवा ओपी क्षेत्र में चोरी व लूट की नित नई घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस मामले पर सख्ती बरतते हुए एसपी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि महादेवा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम नहीं हुई तो कार्रवाई तय है।