पटना: बजाज फाइनेंस और होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने वाले 5 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह पटना साइबर अपराधी डॉट नेट के जरिए लोगों के डाटा को कलेक्ट करते थे और फ्रॉड करते थे।
इस मामले का खुलासा करते हुए पूर्वी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराधियों में ज्यादातर नालन्दा के कतरी सराय का रहने वाले साइबर अपराध का मुख्य सरगना गुलशन है। जो दोस्तो के साथ मिलकर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में एक फ्लैट 2 BHK में ऑफिस बना रखा था।
जिसमें 3 लड़के और दो युवतियों को डार्क नेट के जरिये बिहार सहित देश के अन्य बड़े राज्यों में लोगों की जानकारी के दस्तावेजों को मुहैया कर बजाज फाइनेंस सहित अन्य बैको में पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे।
जिसका आज पटना पुलिस ने उद्भेदन किया है। पकड़ में आये साइबर ठगी के पास से 183 पन्नों का दस्तावेज 1 लाख कैश, कई बैंको के एटीएम कार्ड सहित दर्जनों मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल इस गिरोह के बाकी सदस्यों की पुलिस तलाश में जुटी है।