पुलिस ने एक करोड़ की अंग्रेजी शराब की जब्त, पांच लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0

अरवल: शराबबंदी वाले बिहार के अरवल जिले के कलेर थाना की पुलिस को बुधवार को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंग्रेजी शराब से लदी दो ट्रक को जब्त करने के साथ-साथ उसके चालक और उप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. कलेर पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग-139 के पहाड़पुर मोड़ के समीप की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई

दरअसल, कलेर पुलिस को इनपुट मिली थी कि औरंगाबाद के तरफ चल कर आ रहे दो ट्रकों में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है. ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों ट्रकों को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई है. गाड़ी नंबर बीआर 01-जीबी-1826 को जब्त किया गया है. जबकि पटना के दानापुर का रहने वाले उसके चालक संदीप कुमार, उपचालक गोविंद कुमार और उपेंद्र कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी झारखंड के छतरपुर से शराब लेकर चले थे और पटना में डिलिवरी करने वाले थे.

वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-139 दिलावरपुर के समीप से कलेर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. गाड़ी नंबर यूपी 15 बीटी 8978 है. वहीं, इसके चालक अशरद पिता उमरजान ग्राम सिक्रेडा जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश. और उप चालक वसीरु पिता स्वेदीन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. ये मुजफ्फरनगर से पटना शराब लेकर जा रहे थे.

क्या कहती है कलेर पुलिस?

इस संबंध में कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित चालक और उप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ की शराब खेप बरामद किया गया है. वहीं, शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर शराब कारोबारियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.