परवेज अख्तर/सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विदुरती टरवां गांव स्थित प्रतीक हीरो एजेंसी के बगल में विगहवां श्मशान घाट स्थित पक्की सड़क के किनारे विगत छह मई को उक्त गांव के जदयू शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र राजा शर्मा के निर्मम हत्या कांड में 24 दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे परिजनों में बड़े पैमाने पर आक्रोश के साथ-साथ दहशत व्याप्त है। पुलिस निष्क्रियता के कारण कांड के नामजद आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। मृतक के भाई धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरा भाई राजा को टीवी बनाने का बहना बनाकर बुलाकर एक सोची समझी साजिश के तहत निर्मम हत्या कर उसके शव को उक्त फेंक दिया गया। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मेरे आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली, लेकिन घटना के 24 दिन बीत गए, परंतु आज तक इस घटना को गंभीरता से नहीं ली। न्याय के लिए मेरे वृद्ध पिता समेत मेरे घर के पूरे सदस्य स्थानीय थाना का चक्कर काट रहे हैं। उसके बावजूद हमलोगों को सिर्फ पुलिस द्वारा आश्वासन ही हाथ लगती है। पुलिस द्वारा कहा जाता है कि घटना का अनुसंधान जारी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
राजा हत्याकांड में 24 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता
विज्ञापन