पुलिस ने कहा परिजनों ने नहीं दी है लिखित शिकायत
परिजनों ने कहा मिट्टी मजल में है व्यस्त
मृतक के अपराधिक इतिहास का हवाला देकर टरका रही है पुलिस
परवेज़ अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के बबन पान भंडार के ठीक सामने वाली गली शेख मोहल्ले में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने पुरानी किला पोखरा निवासी मोहम्मद जावेद मियां की निर्मम हत्या शातिर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। उधर 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नगर थाना की पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जिस कारण आगे की कार्रवाई की जा सके।बतादें कि जिस इलाके में मोहम्मद जावेद मियां की बेरहमी से हत्या की गई है वह इलाका पुलिस की फाइलों में अपराधियों का शरण स्थलीय माना जाता है। यहां गौर करने की बात तो यह है कि शहर में इतनी बड़ी घटना हो गई परंतु अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज तो दूर की बात है।अपराधियों की पहचान करने में भी नाकाम साबित हो रही है। नगर थाना पुलिस द्वारा बोला जा रहा है कि परिजनों के तरफ से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है कि जिस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा सके।उधर परिजनों का कहना है कि हम सभी मृतक की शव का मिट्टी मजल में व्यस्त हैं। जिस कारण थाने को लिखित आवेदन नहीं दिया गया। बतादें शुक्रवार को जावेद का मिट्टी मजल स्थानीय कब्रिस्तान में दिया गया। वहीं देर शाम तक मामले में परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया था। घटना को अंजमा किसने दिया यह फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जानकारी लेने में जुटी है। बता देगी मृतक जावेद का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने बताया कि मृतक के पीठ में चार गोली मारी थी, जबकि गर्दन में चाकू से वार किया गया था। देर रात घटनास्थल पर एसडीपीओ व नगर थाना के पदाधिकारी ने पहुंच कर जांच की थी। मौके से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया था। जो 9 एमएम पिस्टल का है। वहीं इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए आवेदन का हवाला दिया। उधर नगर थाना पुलिस का कहना है कि जावेद पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बहर हाल चाहे जो हो जावेद को अपराधी द्वारा बेरहमी से गोली व चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन पुलिस के रवैए से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस इस कांड को मृतक का अपराधिक इतिहास का हवाला देकर टालमटोल कर रही है।
धक्का मुक्की व चाकू बाजी के बाद दौड़ाकर मारी चार गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अपनी जांच में यह मान रही है कि जावेद के साथ पहले नोकझोक होने के बाद अपराधियों ने उस पर चाकू से वार किया होगा इसके बाद भागने के क्रम में उसे दौड़ाकर पीछे से पीठ में चार गोली मार दी। भागने के क्रम में ही वह मखुदम सराय लहेरा टोली में जाकर गिर गया।