जिला परिषद के लिपिक राकेश की हत्या मामले में सीसी कैमरे की मदद से हत्यारों की पहचान करने में जुटी पुलिस

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेव नगर में किराए के मकान में रह रहे जिला परिषद के लिपिक राकेश पाठक उर्फ विक्की पाठक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस हत्यारों की पहचान करने में जुट गई है। ओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक स्वजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि रविवार की रात महादेवा निवासी अवधेश सिंह के मकान में किराए पर रह रहे विक्की पाठक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लोग दबी जुबान से तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। कुछ लोगों की मानें तो विक्की पाठक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है तो कुछ लोगों का कहना है कि उसके कमरे में शराब पार्टी चल रही थी, इसी दौरान नशे में धुत किसी मित्र ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीसी कैमरे की मदद से जांच कर रही पुलिस :

ओपी प्रभारी ने बताया कि मुहल्ले में लगे सीसी कैमरे की जांच की जा रही है। इससे बदमाशों की पहचान कर उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।वहीं जिस किराए के मकान में रहते हुए उसकी हत्या हुई है, उस मकान के मालिक से भी पूछताछ कि जाएगी। हालांकि अब तक उससे संपर्क नहीं हो पाया है।

पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर जिला परिषद में था कार्यरत :

बताया जाता है कि राकेश पाठक उर्फ विक्की सारण के छपरा पुलिस लाइन निवासी बृजेश पाठक का पुत्र था। उसके पिता जिला परिषद में कार्यरत थे। उनके निधन के बाद विक्की को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी।