परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के जी. बी. नगर तरवारा स्थित माधोपुर गांव में सोमवार की शाम मारपीट के आरोप में एक कुख्यात को गिरफ्तार करने गई स्थानीय पुलिस की टीम पर अपराधी ने फायरिंग कर दी। पुलिस पर कुख्यात अपराधी गोलू सिंह ने दो राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक बाइक को बरामद किया है। फायरिंग की सूचना के बाद मुख्यालय से एएसपी कांतेश मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां, स्थानीय थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ललन सिंह के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च चलाया गया। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद गांव में लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। वहीं कुछ देर के लिए यह अफवाह भी उड़ गई थी कि छापेमारी को गए अवर निरीक्षक अपराधी की गोली से घायल हो गए हैं, लेकिन एएसपी ने इसे अफवाह बताते हुए किसी के घायल नहीं होने की बात कही। गोलू पर सोमवार को तरवारा थाना में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी,एफआइआर लॉज होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची थी।
सिवान में अपराधी की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर फायरिंग
विज्ञापन