परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में डेढ़ महीना पहले अपहृत एक युवती को मैरवा पुलिस ने भोपाल में बरामद कर लिया।उसके साथ कथित अपहर्ता भी पुलिस गिरफ्त में आ गया। दोनों एक किराए के मकान में वहां रह रहे थे। युवती के पिता ने मैरवा थाना में अपनी बेटी के अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी 1 दिसंबर 2018 को दर्ज कराई थी। पुलिस अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों युवक-युवती भोपाल में रह रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस वहां पहुंची। सादे वेश में पता लगाते हुए पुलिस उनके किराए के मकान पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने नाटकीय ढंग युवती को बरामद करते हुए आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक कोरड़ा का मुरारी सिंह बताया जा रहा है। वह युवती से उम्र में दुगुनी उम्र का है और शादीशुदा भी है। पुलिस ने दोनों को भोपाल कोर्ट में प्रस्तुत किया। उसके बाद फिर न्यायिक प्रक्रिया के मुताबिक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मैरवा पहुंची। उधर मैरवा स्थिति एक बैंक अधिकारी की भगिनी सोमवार की देर शाम घर से गायब हो गई। उसके लापता होने की सूचना मैरवा थाना को मौखिक तौर पर रात साढे 11 बजे दी गई। रात भर पुलिस कई जगहों पर सीसी कैमरे के वीडियो फुटेज खंगालती रही। उधर लापता किशोरी ने फोन कर घर के लोगों को सिवान में होने की सूचना दी।
अपहृत युवती को पुलिस ने भोपाल में किया बरामद
विज्ञापन