गुड्डू हत्याकांड मामले में पुलिस दो तरह से कर रही अनुसंधान

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के कुआं से बरामद 40 वर्षीय गुड्डू सिंह के शव मामले में मृतक के भाई रिंकू सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों पर भूमि हड़पने की नीयत से हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस गहराई पूर्वक अनुसंधान आरंभ कर दी है। हालांकि पुलिस फिलहाल शव बरामदगी मामले में दो तरह से अनुसंधान गोपनीय रूप से कर रही है। उधर इस मामले में अनुसंधान की गोपनीयता भंग होने के चलते पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में कांड के सूचक सह मृतक के भाई रिंकू सिंह ने यह उल्लेख किया है कि जमीन को हड़पने की नीयत से अज्ञात अपराधियों ने मेरे भाई की हत्या की है। बता दें कि भगवानपुर गांव निवासी तारणी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिहं का शव मंगलवार की अल सुबह गांव के कुएं से पुलिस ने बरामद किया था। मृतक गुड्डू सिंह अपने इकलौता पुत्र प्रियांशु कुमार का नामांकन कराने के लिए पत्नी मीरा देवी के साथ भोपाल गया हुआ था। तीनों भोपाल सही सलामत पहुंच गए, लेकिन गुड्डू सिंह अपनी पत्नी एवं पुत्र को छोड़कर गुड्डू वहां से घर के लिए कूच कर गया और इसी बीच उसका शव कुआं से पाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

मृतक के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान आरंभ कर दी गई है। आगे की विधिवत कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर की जाएगी।
ललन कुमार, थानाध्यक्ष