परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली बाजार में शुक्रवार की रात्रि चाचा-भतीजा के दुकान का शटर काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस घटना के दो दिन बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर कांड का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया के दोनों पीड़ितों ने अपने आवेदन में छितौली बाजार निवासी ध्रुव साह के पुत्र राकेश कुमार साह को संदिग्ध बताते हुए उल्लेख किया है। आवेदन में साफ तौर पर यह उल्लेख है कि राकेश कुमार साह ने ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर ऐसी घटना का अंजाम दिया है। उधर पुलिस ने राकेश कुमार साह की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध राकेश कुमार साह की जब गिरफ्तारी होगी तो घटना से पर्दा उठेगा। वैसे पुलिस अन्य कई पहलुओं पर भी गहराई पूर्वक अनुसंधान कर रही है। पुलिस यह भी मान रही है कि इतने छोटे दुकान में इतनी मोटी रकम रखना भी अपने आप में एक सवाल है जबकि पीड़ित दुकान मालिक मनीष तिवारी का कहना है कि जहां तहां से पैसा इकट्ठा कर जमीन खरीदने के लिए छह लाख रुपये रखे थे जिसे चोरों ने दुकान का शटर काट चोरी कर लिया। वहीं एक अन्य दुकानदार रामाशीष तिवारी का कहना है कि दुकान का बिक्री का पैसा दुकान में रखा गया था जिसे चोरी कर ली गई। दोनों दुकान से चोरी गई राशि 6 लाख 35 हजार 500 रुपये है। बता दें कि पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया के अनुसंधान में घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। जबकि दोनों पीड़ित दुकानदार चाचा-भतीजा पुलिस पर कांड की लिपापोती का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस 10 घंटे बाद पहुंची।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]