परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घरवालों का कहना था कि गुरुवार को भाकपा माले का राजापुर पसीवड में एक महीना पूर्व विनोद राम की हत्या मामले में बैठक थी. जिसमें देवपूजन साह एवं दाढ़ी भगत भी गए थे. इसकी सूचना करसौत गांव के दूसरे पक्ष को मिली तो उनलोगों ने इन पर दबाव बनाना शुरू किया. जब इन लोगों ने कहा कि गरीब-असहाय लोगों के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया. कोई अभी तक मुआवजा नहीं मिला. इतना सुनते ही दूसरा पक्ष आग-बबूला हो गया एवं करसौत मंदिर टोला के रामपूजन साह के पुत्र देवपूजन साह एवं भरत भगत के पुत्र दाढ़ी भगत को लाठी-डंडे से वार कर घायल कर दिया. इस घटना में देवपूजन साह का हाथ टूट गया एवं सिर फट गया. वहीं दाढ़ी भगत भी मारपीट में गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को इलाज महराजगंज रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व जयशंकर पड़ित सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मिल उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
मारपीट में घायलों से मिले पूर्व विधायक व माले नेता
विज्ञापन