पटना: बिहार के औरंगाबाद के जम्होर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में पुलिस की बेवजह पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवको का एक समूह दारोगा जी की पिटाई कर रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है। वीडियो में मार खा रहे पुलिसकर्मी दारोगा प्रभु क़ुमार हैं, जो जम्होर थाना में पदस्थापित है। दारोगा जी की जम्होर के कार्तिक पूर्णिमा मेले में दो पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी लगी थी।
मेले में एक युवती पर फब्ती कसे जाने को लेकर युवको का दो गुट आपस में झगड़ा कर रहा था। झगड़े को शांत कराने की दारोगा जी ने कोशिश की। युवक नही माने। दारोगा जी ने हल्का बल क्या प्रयोग किया युवकों का एक समूह उल्टे दारोगा जी से ही भिड़ गया और उन्हे ही बुरी तरह पीट दिया। बेचारे दारोगा जी को साथी पुलिसकर्मियों के साथ भाग कर जान बचानी पड़ी।
इस मामले में जम्होर पुलिस ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है, जिसमें 34 को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में 14 नामजद और शेष अज्ञात है। पुलिस ने पांच नामजद को गिरफ्तार भी किया। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।