परवेज अख्तर /सिवान :- बैंक में रुपये लेन-देन के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। ज्यादातर बैंकों ने शाखा के अंदर एक बार में दो-चार ही ग्राहकों के प्रवेश की व्यवस्था की है, ताकि ग्राहक एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रख सकें। इसके अलावा ग्राहकों को बैंक के बाहर शारीरिक दूरी बनाकर खड़ा होने के लिए कहा जा रहा है।
विज्ञापन
बैंक के गार्ड को इसका पालन कराने में पसीने छूट रहे हैं। हालांकि बैंक ऑफ इंडिया ने शाखा के बाहर बांस के बैरियर लगा दिए हैं, ताकि ग्राहक कतार में रहें। वहीं सीएसपी संचालकों के सामने भी ग्राहकों को शारीरिक दूरी बना कर खड़ा कराने में पसीने बहाने पड़ रहे हैं।