परवेज अख्तर/सिवान:- गुठनी के सोहगरा पंचायत के पूर्व बीडीसी सुधीर सिंह पर चली गोली की जांच पड़ताल में थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने यूपी के सीमावर्ती गांवों में जाकर पूछताछ की. साथ ही भाटपार रानी थानाध्यक्ष से मिलकर आवश्यक जानकारियों का आदान प्रदान किया. हालांकि घायल के फर्दव्यान या आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है और अपने स्तर से तहकीकात में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया घायल पूर्व बीडीसी सुधीर सिंह का फर्द व्यान लेने के लिये पुलिस पदाधिकारी को गोरखपुर मेडिकल अस्पताल भेज रहे है.उधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोगों ने सोहगरा में स्थापित पुलिस चौकी के गार्डों की निष्क्रियता पर भी आलोचना किया है.विदित हो कि सोहगरा पूरब पट्टी स्थित पूर्व बीडीसी सुधीर सिंह पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन 500 मीटर दूरी पर अवस्थित पुलिस चौकी के गार्डों को कुछ पता नहीं चला और अपराधी उसी रास्ते यूपी में भाग भी गये.
पूर्व बीडीसी गोलीकांड में पुलिस ने की यूपी क्षेत्र में पूछताछ
विज्ञापन