- मृतक की पत्नी आरोपित के गिरफ्तारी के लिए दर-दर की खा रही है ठोकर
- मामला: हेतिमपुर गांव का
परवेज़ अख्तर/सिवान :- 24 अगस्त को जामो पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर हेतिमपुर गांव के समीप चंवर के गड्ढे से एक शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त हरिहरपुर कला गांव निवासी धनोज राम के रूप में हुई थी। वह अपने घर से दो दिनों से लापता था। अपराधियों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर कई जगह वार किए थे और ज्वलनशील पदार्थ उसके शरीर पर डाल दिया था। इस मामले को 15 दिन से अधिक हो गए, लेकिन किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी। धनोज की विधवा रविता देवी ने अब पुलिस से गुहार लगाना भी छोड़ दिया है। वह यह कह रही है कि पुलिस इस मामले में सुस्त रफ्तार से जांच कर रही है और जब भी मैं आरोपितों की गिरफ्तारी का अनुरोध करती हूं तो टालमटोल किया जाता है।
पति के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हत्या के पीछे किनका हाथ है पुलिस यह भी स्पष्ट करने में असक्षम रही।बताते चलें कि घटना के 2 दिन पूर्व हरिहरपुर कला गांव निवासी धनोज राम अपने घर स्वजनों से बोलकर पास के एक बाजार में साइकिल बनवाने के लिए निकला हुआ था, लेकिन वह समय से घर नहीं लौटा। समय से घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की, परंतु उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इसी क्रम में बीते रविवार की दोपहर स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा धनोज राम का शव बरामद होने की सूचना उसके स्वजनों को मोबाइल पर दी गई थी। सूचना पाते ही उसके परिवार के कई सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की पहचान की।
पुलिस ने पंचनामा के आधार पर पानी में उपलाते शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला तथा बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अहमद अली ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हमलावरों द्वारा इसे रस्सी से बांधकर पहले पिटाई की गई है। बाद में उसके चेहरे व अन्य कई स्थानों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर शिनाख्त मिटाने की कोशिश की गई है। शव भी सड़ चुका था। मामले में मृतका की पत्नी रविता देवी के आवेदन पर हरिहरपुर कला गांव निवासी हरेंद्र मांझी व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका की पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि रविता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड में शामिल नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना में अन्य कौन-कौन से लोग शामिल थे। उक्त घटना को लेकर दो पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।