छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब अनलोडिंग के दौरान मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर लिया। हालांकि चालक समेत सभी कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे हैं। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर चोकर की बोरी है, जिसमे अग्रेजी शराब छिपा कर तस्करी के लिए लाया गया है और फुर्सतपुर गांव के समीप चिमनी के पास ट्रक मे छिपा कर रखे शराब को ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है।
इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात किया तो देखा की ट्रक में कुछ चोकर के बोरा रखे हुए है और उसमे बड़े पैमाने पर अग्रेजी शराब छिपा कर रखा गया है। ट्रक का नम्बर राज्यस्थान का है। और वहा एक ट्रैक्टर खड़ी है जिसके बाद पुलिस ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी।
थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक का नम्बर राज्यस्थान है, जिसपर चोकर लदा हुआ है और उसमे शराब छिपा कर लाया गया था। जिसे ट्रैक्टर पर अनलोड कर ले गया जा रहा था। पकडे गये शराब की मात्रा 46 सौ लीटर है।