छपरा में शराब की ट्रांसपोटिंग के दौरान पुलिस की रेड, शराब जब्त

0

छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब अनलोडिंग के दौरान मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं ट्रैक्टर दोनों को जब्त कर लिया। हालांकि चालक समेत सभी कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे हैं। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर चोकर की बोरी है, जिसमे अग्रेजी शराब छिपा कर तस्करी के लिए लाया गया है और फुर्सतपुर गांव के समीप चिमनी के पास ट्रक मे छिपा कर रखे शराब को ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात किया तो देखा की ट्रक में कुछ चोकर के बोरा रखे हुए है और उसमे बड़े पैमाने पर अग्रेजी शराब छिपा कर रखा गया है। ट्रक का नम्बर राज्यस्थान का है। और वहा एक ट्रैक्टर खड़ी है जिसके बाद पुलिस ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी।

थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक का नम्बर राज्यस्थान है, जिसपर चोकर लदा हुआ है और उसमे शराब छिपा कर लाया गया था। जिसे ट्रैक्टर पर अनलोड कर ले गया जा रहा था। पकडे गये शराब की मात्रा 46 सौ लीटर है।