छपरा: एकमा व रसूलपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर विभिन्न मामले के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस दौरान तीन लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक गोरख प्रसाद ने वाहन जांच अभियान के दौरान छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर एक युवक के पास से एक लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया.
पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी युवक मनोज कुमार साह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर एकमा थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने सिवान जिले के सीसवन थाने की पुलिस के सहयोग से लम्बे समय से फरार दहेज प्रताड़ना के आरोपित कचनार गांव निवासी ओम प्रकाश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है.
उधर रसूलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव ने चड़वा गांव में छापेमारी कर दो लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया. पुलिस ने दौरान अवैध शराब के धंधेबाज चड़वा गांव निवासी पृथ्वीनाथ साह व अखिलेश साह पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.