परवेज अख्तर/सीवान : महाराजगंज शहर के रेलवे ढाला के समीप संस्कृत विद्यालय परिसर में अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण के कारीगर बिट्टू कुमार सोनी की हत्या मामले में पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्या मामले में चार नामजद सहित छह से सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. चारों नामजद अभियुक्त फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को ले पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बतातें चलें कि शहर के रेलवे ढाला स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर में अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण के कारीगर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं उसके दो सगे भाईयों को चाकू मार बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में हो रहा है. मृतक गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी जयप्रकाश सोनी सन् 2012 में अपने पत्नी तीन पुत्रों बिट्टू कुमार सोनी, यशवंत कुमार, गोलू कुमार के साथ महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में सोने का गहना बनाने की कारीगरी करने के लिए आये.
धीरे-धीरे वे लोग मेहनत कर पुरानी बाजार कपडाहटी में जमीन खरीदकर अपना मकान बना लिये. बुधवार की संध्या बिट्टू कुमार सोनी को किसी ने फोन कर रेलवे ढाला संस्कृत विद्यालय के समीप आने को कहा जिसपर अपने भाई यशवंत कुमार, गोलू कुमार अपने साले मनीष कुमार के साथ जैसे ही संस्कृति विधालय में पहुंचा तभी कुछ युवकों ने बातचीत के क्रम में ही उसके पेट व पीठ में चाकू मार दिया. जिससे वह गिरकर तड़पने लगा. तभी यशवंत कुमार व गोलु कुमार अपने भाई कै जमीन पर गिरकर तड़पते देककर वही पहुंते तभी अपराधियों ने उनपर भी चाकू से प्रहार कर दिया. जिससें वे भी जख्मी हो गिर गये. अगल-बगल के लोगों ने घटना को देख घायल युवक को महाराजगंज पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बिट्टू कुमार सोनी को मृत घोषित कर दिया. वहीं यशवंत, गोलू को सीवान रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने यशवंत को गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मनीष को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.