✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू सोनी के साथ लूट करने तथा गोली मारने के बाद अपनी बाइक छोड़ तथा व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए थे।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर थाना लाई। बताया जाता है कि सभी बदमाश आंदर बाजार से ही स्वर्ण व्यवसायी का पीछा किए हुए थे तथा मितवार गांव के सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया तथा घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक छोड़ तथा व्यवसयायी की बाइक लेकर गायघाट की ओर फरार हो गए।ग्रामीण घायल लालबाबू सोनी स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली तथा बदमाशों की स्प्लेंडर बाइक (बीआर 29 सी 7879) को जब्त कर थाना लाई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि मितवार मोड़ पर सुरक्षा को लेकर दो गार्ड की तैनाती की गई है।
स्वर्ण व्यवसाई लालबाबू सोनी हत्या मामले में तीन अज्ञात पर प्राथमिकी
आंदर थाना क्षेत्र के मितवार गांव के समीप स्वर्ण व्यवसायी गायघाट निवासी लालबाबू सोनी की हत्या मामले में गांव के ही गोलू कुमार सिंह के फर्द बयान पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर अस्पताल में गायघाट निवासी गोलू कुमार सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा है कि सोमवार की शाम में लालबाबू सोनी एवं पासपति सोनार जो आंदर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही हम तीनों दाहाबारी मितवार गांव के बीच पहुंचे थे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और लालबाबू सोनी को रुकने के लिए बोले।जब वे बाइक रोके तो उक्त तीनों बदमाश उतरकर झोला में रखा हुआ जेवरात छिनने लगे।जब लालबाबू सोनी ने इसका विरोध किया तो उक्त बदमाशों ने उनकी छाती में गोली मार दी और उनका झोला व बाइक लेकर गायघाट के तरफ भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।