शराब केस में झूठे फँसाए जाने पर संजय सिंह ने एसपी से जांच कर, केस से मुक्त करने का किया मांग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के नजदीक से 12 मार्च के दिन में पुलिस ने कमांडर गाड़ी के साथ लाखो रुपया के अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जा रहा है कि शेरपुर प्राथमिक विद्यालय के नजदीक लावारिस स्थिति में कमांडर गाड़ी थी जिसके बाद शेरपुर गांव निवासी सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ने दरौंदा थाना को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही दरौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार पु.अ.नि. लक्ष्मण प्रसाद यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लावारिस गाड़ी को अपने कब्जे में ले कर सर्च किया. सर्च के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने शेरपुर गांव निवासी संजय सिंह को थाना कांड संख्या 63/2021 में अभियुक्त बनाया है.
इधर पीड़ित के पिता नित्यानंद सिंह उर्फ निर्भय सिंह थाना प्रभारी दरौंदा, एसडीपीओ महराजगंज, आरक्षी अधीक्षक सीवान, डीआईजी, आईजी, डीजीपी एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने विकलांग निर्दोष लड़के सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह को शराब बरामदगी मामले में गलत तरीके से फसाये जाने के मामले में जांच कर के दोष मुक्त करने की मांग किया है. पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि जिस समय गांव में शराब से भरी गाड़ी लावारिस इस स्थिति में थी तू मेरा बेटा संजय सिंह पुलिस को सूचना दिया और पुलिस के साथ मिलकर शराब पकड़वाने में मदद किया और गाड़ी के पास मौजूद रहा उसके बाद भी दरौंदा थाना प्रभारी एवं पु.अ.नि. लक्ष्मण प्रसाद यादव द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर मेरे बेटे को शराब मामले में अभियुक्त बना दिया गया जांच कर मेरे बेटे को दोषमुक्त किया जाए एवं संयुक्त पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।