परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को महादेवा ओपी की गश्त दल ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक उचकागांव का बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल को बरामद किया है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मोबाइल छीन कर भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी, इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसने अपने सहयोगी का नाम बताया। इसके बाद उक्त स्थल पर छापेमारी कर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है।
विज्ञापन

















