परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना के तरवारा बाजार में बसंतपुर रोड में गुरुवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने लाठियां चटकाई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड में एसपी नवीन चंद्र झा की वाहनों का काफिला बाजार में साइरन बजा कर निकली हुई थी, इसी बीच अचानक ट्रैफिक कुछ देर के लिए जाम हो गया और गाड़ियों की कतारे लग गई। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों पर लाठियां बरसाई जिससे पल भर में ट्रैफिक समाप्त हो गया और एसपी की गाड़ी बाजार से होते हुए गंडक नहर तक गई और पुनः वापस सिवान के तरफ लौट गई। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर एसपी तरवारा बाजार में गश्त कर रहे थे। बता दें कि तरवारा बाजार में मुख्य मार्ग के किनारे ठेला, खोमचा समेत अन्य फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आए दिन हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इसके वावजूद अंचल प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। जीबी नगर इंस्पेक्टर अकील अहमद ने एक पखवारे पूर्व बसंतपुर रोड के किनारे ठेला खोमचा लगाने वालों को हिदायत दी थी कि चुनाव भर सड़क के किनारे ठेला, खोमचा न लगावें, लेकिन इन दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ा और दुकानदार सड़क के किनारे बेहिचक दुकान लगाते हैं। इसी का नतीजा गुरुवार को ट्रैफिक में एसपी की गाड़ी फंस गई। इस कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
तरवारा में जाम को ले पुलिस चटकाई लाठियां, मची अफरा तफरी
विज्ञापन