परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर में रविवार की देर शाम रिश्तेदारी से लौटने के क्रम में एक बाइक चालक को वाहन जांच कर रहे पुलिस जवानों की लापरवाही का शिकार बनाना पड़ा। जवानों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें भागादौड़ी में युवक का दाहिना पैर टूट गया। मामले में सदर में इलाजरत घायल युवक वैशाखी टोला हाता निवासी परवेज अहमद ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने रिश्तेदारी से लौट रहा था। तभी बरहनी चंवर में पुलिस कर्मी बाइक जांच कर रहे थे। रात में सुनसान सड़क पर परवेज ने सोचा कि कुछ अपराधी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद मैंने अपनी बाइक की रफ्तार को तेज कर दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लाठी से रोकना चाहा जिससे अनियंत्रित होकर मैं बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद मुझे कुछ होश नहीं है। होश आने पर पता चला कि सदर अस्पताल में हूं और मेरा एक पैर टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना में ओडी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी घायल का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तब तक चिकित्सकों ने घायल को रेफर कर दिया। उधर जैसे ही घटना की सूचना घायल के परिजन एवं ग्रामीणों को मिली दर्जनों की संख्या में अस्पताल परिसर में पहुंच गए तथा पुलिस के प्रति आक्रोश जाहिर की तथा इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही गई।
पुलिस ने बाइक चालक को खदेड़ा, घायल
विज्ञापन