सगीर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए लड्डन बिसाती के बाद फरार छह आरोपितों की तलाश में भटक रही पुलिस

0

एक दिसंबर की सुबह हुई थी सगीर की हत्या

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित चमड़ा मंडी समीप एक दिसंबर की सुबह रुपये के बंटवारे के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने मो. सगीर उर्फ भोलू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस मामले में अब तक छह आरोपित फरार हैं।हालांकि,पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द इन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस दिन-रात सभी आरोपियों के घर छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी आरोपी शहर छोड़कर फरार हैं।वहीं पुलिस टावर लोकेशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।जबकि मृतक मो. सगीर उर्फ भोलू के स्वजन यह मांग कर रहे है कि जल्द ही फरार आरोपितों को पुलिस अगर गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग वरीय पदाधिकारी से मिलकर न्याय की मांग करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है।बतादें कि मृत सगीर के पिता सह महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार महाराजगंज निवासी मो. सलीम के फर्द बयान के आधार पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।नामजद प्राथमिकी में फिरोज आलम उर्फ लड्डन बिसाती,पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी समीउल्लाह मियां,मिस्कार टोली निवासी अतिउल्लाह मिस्कार, इरशाद, अतिउल्लाह का भाई रेयाज मिस्कार,अतिउल्लाह का भतीजा मेराज एवं शौकत शामिल है।सातों नामजद में से एक फिरोज आलम उर्फ लड्डन बिसाती को पुलिस ने हत्या के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।जिसे नगर थाना परिसर में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।